खो खो और फिटनेस इस विषय पर आज दिनांक 16 सितंबर 2022 को पोरवाल महाविद्यालय के लाइब्रेरी हॉल में दोपहर 2.30 से 3.30 मिनिट तक डॉ. जयंत रामटेके, शा. शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में चल रही सात दिवसीय हेल्थ एव्म फिटनेस कार्यशाला में खो खो खेल एवं स्वास्थ्य इस विषय पर विस्तृत जानकारी खो खो में एशिया गोल्ड मेडलिस्ट मिस दिपाली सबाने, स्पोर्ट्स कोच, केंद्रीय विद्यालय, कामठी द्वारा दी गई। तथा उपस्थित विद्यार्थियों के प्रशनो के उचित उत्तर भी दिये।
डॉ. जितेंद्र तागड़े ने सभी विद्यार्थियों का इस कार्यशाला में बहुसंख्या में उपस्थित
होने हेतु अभिनंदन किया।
महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रा और खिलाडी स्वेता सींग ने मंच संचालन तथा आभार प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment