Saturday, 17 September 2022

पोरवाल महाविद्यालय में आयोजित हेल्थ एन्ड फिटनेस पर सात दिवसीय कार्यशाला का 6 वा दिन


आज दिनांक 18 सितंबर 2022 को पोरवाल महाविद्यालय के लाइब्रेरी हॉल में दोपहर 2.30 से 3.30 मिनिट तक डॉ. जयंत रामटेके, शा. शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में चल रही सात दिवसीय हेल्थ एव्म फिटनेस कार्यशाला में "उत्तम स्वस्थ प्राप्त करने के लिए व्ययाम करने के मुख्य सिद्धांत" इस विषय पर विस्तृत  व्यख्यान देने हेतू पर्सनल ट्रेनर और फ़्लोर मैनेजर, यूटर्न जिम, जरीपटका, नागपुर से विवेन जॉन  उपस्थित हुए, साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित खिलाड़ियों के व्ययाम और स्वास्थ्य से जुड़े भ्रांतियो का उचित उत्तर देकर शंका का  निवारण किया। 

आज के ही शेषन मे रस्सा खेच के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच श्री. अमित ठाकुर, बी. के. सि. पि. हाई स्कूल, कन्हान जिन्होंने "रस्सा खेच और स्वस्थ" इस विषय पर मार्गदर्शन किया साथ ही उत्तम स्वस्थ बनाये रखने के गुड़ मंत्र भी बताये।

टॅग ऑफ वॉर खेल से संबंधित प्रशनो के उत्तर भी दिये।

डॉ जयंत रामटेके ने विवेन जॉन का स्वागत तथा डॉ. जितेंद्र तागड़े ने श्री अमित ठाकुर का स्वागत बुके, भेटवस्तू और धन्यवाद पत्र देकर किया।

 कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रा और खिलाडी स्वेता सींग ने मंच संचालन तथा आभार प्रदर्शन किया

No comments:

Post a Comment

Unlocking the Power of Bananas: A Guide to Health and Wellness

  Unlocking the Power of Bananas: A Guide to Health and Wellness As an Associate Professor at Seth Kesarimal Porwal College Kamptee and coor...