सेठ केसरीमल पोरवाल महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वास्थ्य एवं फिटनेस पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला के संयोजक डॉ. जयंत कुमार रामटेके ने अपने प्रस्ताविक में छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य स्पष्ट हुये संपूर्ण कार्यशाला का ब्योरा रखा. विभिन्न विशेषतज्ञ तथा मार्गदर्शक में से कार्यशाला के पहले दिन हेल्थ अँड न्यूट्रेशन पर डॉ. अलोक रॉय, दुसरे दिन हेल्दी लाईफ स्टाईल पर डॉ. प्रशांत बाम्बल, तिसरे दिन डॉ. जयंत रामटेके ने बॉक्सिंग और स्वास्थ्य, चौथे दिन एशिया गोल्ड मेडालिस्ट दिपाली सबाने, केन्द्रीय विद्यालय, कामठी ने खो-खो एवं swaस्वास्थ, पांचवे दिन बेसिक प्रिंसिपल ऑफ़ वर्कआउट टू अचीव गुड हेल्थ पर विवेन जॉन, युटर्न फिटनेस, नागपुर, छटे दिन अमित ठाकुर, बिकेसिपी हायस्कूल कन्हान ने रस्सा खेच और स्वास्थ्य विषय पर विस्तृत व्यख्यान देकर कुछ प्रत्याशिक कर विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया. सात दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. विनय चव्हाण ने विद्यार्थियों को मूल मंत्र दिया कि स्वास्थ्य ही वास्तविक धन है जो खेल के मैदान पर ही प्राप्त हो सकता हैं। कार्यशाला में सहभागी 60 पंजीकृत विद्यार्थियों में से सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिये प्रथम स्थान करण घोघरे, कल्याणी यादव, द्वितीय स्थान रमाकांत गुजर, संध्या बावने, तृतीय स्थान दिपक शरणागत, सुनामी साहू को पुरुस्कृत किया गया. । इस कार्यशाला के लिए कुल 60 छात्रों को पंजीकृत किया गया है और सात दिवसीय कार्यशाला के दौरान छात्रों को मार्गदर्शन देंगे। कार्यक्रम उपप्राचार्य डॉ. मनिष चक्रवती, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. प्रशांत बाम्बल, डॉ. जितेंद्र सावजी तागडे और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्वेता तिवारी तथा आभार डॉ. इंद्रजीत बसु ने माना ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Unlocking the Power of Bananas: A Guide to Health and Wellness
Unlocking the Power of Bananas: A Guide to Health and Wellness As an Associate Professor at Seth Kesarimal Porwal College Kamptee and coor...

-
डेंगू एक मच्छर जनित वायरल संक्रमण है जो गंभीर बीमारी और यहां तक कि मौत का कारण बन सकता है।चिकित्सा उपचार के अलावा, योग का अभ्यास लक्षणों क...
-
ओमेगा 3: स्वास्थ्य का खजाना नमस्कार दोस्तों, मैं डॉ . जयंत कुमार रामटेके , आपका स्वास्थ्य और फि...
-
सिर्फ 7 दिनों में पेट की चर्बी कम करने के लिए करें ये 6 काम पेट की चर्बी न सिर्फ हमारी शक्ल-सूरत को खराब करती है , बल्कि यह हमारे स्वास्थ्...
No comments:
Post a Comment