Friday, 12 March 2021

New bicycle buying tips

नई साइकिल खरीदते वक्त किन बातो का ख्याल रखना चाहिए?।


अगर आप साइक्लिंग करना चाहते हैं और अपने इस शौक को पूरा करने के लिए एक साइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। शोरूम में कई तरह की फैंसी साइकिल होती हैं, जिसकी चकाचौंध में लोग ऐसा खोते हैं कि अपनी जरूरतों को पीछे छोड़कर महंगी साइकिल खरीद लेते हैं। इससे उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। आमतौर पर बाजार में चार से पांच तरह की साइकिल होती हैं। कौन सी साइकिल खरीदनी है, ये आपके मकसद पर निर्भर है। सड़क पर चलानी है या पहाड़ों में। रेसिंग करनी है या नॉर्मल साइक्लिंग करनी है।

कुछ किलोमीटर चलाने हेतु साइकिल खरीदने से पहले इन बातों पर गौर करना चाहिए

  1. चलानी कहां पर है - रास्ता मैदानी या सपाट है या फिर उबड़ खाबड़ चढ़ाई वाले रास्ते पर चलानी है।

2.साइकिल की ऊंचाई - अपनी हाईट के हिसाब से साइकिल का चुनाव करना चाहिए ताकि साइकिल चलाने और बैलेंस करने में ज्यादा परेशानी ना हो।

3. कैसी साइकिल की जरूरत है - आप अपनी पसंद और बजट अनुसार सिम्पल या गियर वाली साइकिल में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

4. टायर की मोटाई - साइकिल लेने से पहले इस पर जरूर सोचना चाहिए कि साइकिल के टायर की मोटाई कितनी हो। ज्यादा मोटे टायर वाले साइकिल चलाने में ज्यादा मेहनत लगती है जबकि पतले टायर वाले साइकिल चलाने में काफी आसानी रहती है।

स्त्रोत - मेरे खुद का अनुभव

फोटो स्त्रोत - गूगल 

अधिक जानकारी के लिये ग्रुप से जुड़े-https://chat.whatsapp.com/HoSQbe2cBOq5goAor8EKIS




No comments:

Post a Comment

Unlocking the Power of Bananas: A Guide to Health and Wellness

  Unlocking the Power of Bananas: A Guide to Health and Wellness As an Associate Professor at Seth Kesarimal Porwal College Kamptee and coor...