पोरवाल महाविद्यालय की खो खो महिला टीम ने की शानदार शुरुआत
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला खो खो टूर्नामेंट जो कि महिला महाविद्यालय, नंदनवन, नागपुर में 17 से 20 नवम्बर 2022 के बीच लिया जा रहा है, जिसमे महाविद्यालिय इतिहास में पहली बार खो खो महिला अंतर महाविद्यालय में शिरकत करते हुए ओपनिंग मैच में श्रीमती राजकमल तिड़के महाविद्यालय, मौदा से वाकओवर मिलने के बाद दूसरे सामने में ही डॉ. जयंत रामटेके के मार्गदर्शन में ली जारही खेल और फ़िटनेस के 1 महीना कॅम्प में रजिस्टर्ड महाविद्यालय की होनहार छात्राओं ने अंजुमन महाविद्यालय, नागपुर की टीम को 12 - 01 से करारी मात देते हुए C झोन quarter final में अपनी जगह बना ली है।
अगला मुकाबला दिनांक 18 ऑक्टोबर 2022 को सुबह 8.30 बजे एस. चन्द्रा महिला महाविद्यालय के साथ होगा।
No comments:
Post a Comment