Tuesday, 18 October 2022

2 nd Day Intercollegiate Kho Kho

  पोरवाल महाविद्यालय की खो खो  महिला टीम ने खेला पहली बार झोन क़वाटर फाइनल





राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला खो खो टूर्नामेंट जो कि महिला महाविद्यालय, नंदनवन, नागपुर में 17 से 20 नवम्बर 2022 के बीच लिया जा रहा है, जिसमे मह दिनांक 18 ऑक्टोबर 2022 को सुबह 12.30 बजे एस. चन्द्रा महिला महाविद्यालय के साथ हुआ।

जिसमे पोरवाल कॉलेज 02 और चन्द्रा महिला महाविद्यालय को 09 पॉइंट प्राप्त किया।

पहली बार इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में पदार्पण कर छात्राओं ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है, उन्हें अनुभव भी प्राप्त किया है जो उन्हें अगले प्रतियोगिताओं में जरूर जीत दिलाएगा।

















Monday, 17 October 2022

खो खो टीम की शानदार शुरुआत

 पोरवाल महाविद्यालय की खो खो महिला टीम ने की शानदार शुरुआत



राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला खो खो टूर्नामेंट जो कि महिला महाविद्यालय, नंदनवन, नागपुर में 17 से 20 नवम्बर 2022 के बीच लिया जा रहा है, जिसमे महाविद्यालिय इतिहास में पहली बार खो खो महिला अंतर महाविद्यालय में शिरकत करते हुए ओपनिंग मैच में श्रीमती राजकमल तिड़के महाविद्यालय, मौदा से वाकओवर मिलने के बाद दूसरे सामने में ही  डॉ. जयंत रामटेके के मार्गदर्शन में ली जारही खेल और फ़िटनेस के  1 महीना कॅम्प में रजिस्टर्ड महाविद्यालय की होनहार छात्राओं ने अंजुमन महाविद्यालय, नागपुर की टीम को 12 - 01 से करारी मात देते हुए C झोन quarter final में अपनी जगह बना ली है।

अगला मुकाबला दिनांक 18 ऑक्टोबर 2022 को सुबह 8.30 बजे एस. चन्द्रा महिला महाविद्यालय के साथ होगा।

Monday, 10 October 2022

Saturday, 8 October 2022

Day 15th Sports and fitness classes

 day 15 Sports and fitness classes organised by Seth Kesarimal Porwal college kamptee for all faculty students of session 2022-23 conducted by Dr. J. V. Ramteke, Department of Physical Education






Monday, 3 October 2022

Unlocking the Power of Bananas: A Guide to Health and Wellness

  Unlocking the Power of Bananas: A Guide to Health and Wellness As an Associate Professor at Seth Kesarimal Porwal College Kamptee and coor...