ऐसी कौन सी 5 होम्योपैथिक दवाइयां हैं जिन्हें हमेशा घर में रखनी चाहिए?
- अब ठंड का मौसम आने वाला हैं और ठंड शुरू होते ही हमारे घर में कफ़, बुख़ार, जुक़ाम ऐसे बहुत सारे मामले आने लगते हैं। चाहें बच्चें हो या बुढ़े सभी को यह परेशानी का सामना करना पड़ता हैं और अगर यह बहुत लंबे समय तक चलता रहे तो क्रोनिक(chronic) कंडीशन हमारे शरीर को बहुत परेशान होती हैं। तो दोस्तों इस चीज़ को ध्यान में रखतें हुए आज हम ऐसी 5 होम्योपैथिक दवाइयां के बारे में जानेंगे ये 5 ऐसे दवाइयां हैं जो घर में जरूर रखें इमरजेंसी के तौर पर।
[1] 1. Aconitum Napellus 30 ch :— Aconite एक ऐसी दवा हैं दोस्तों जिसे हर इमरजेंसी सिचुएशन में इस्तेमाल करना हैं जब भी कोई कंडीशन ज़्यादा sudden ( अचानक) से आ गई। अब आप थोड़ी सी ठंडी हवा में निकले हवा आपको टच करके निकली फ़िर आपको नाक से पानी आना शुरू हो गया या आपको छींके आनी शुरू हो गई बदन दर्द शुरू हो गया बुख़ार सा महसूस होने लग गया। या सूखी खाँसी आने लग गई ऐसी परिस्तिथि में आप सबसे पहले Aconite 30ch का प्रयोग करना शुरू करें।
ख़ुराक :- 2 ड्राप दिन में 4 बार सुबह, दोपहर, शाम, रात चार बार प्रयोग करनी है अगर परेशानी थोड़ी ठीक हो रही हो तो फिर इसे आप दिन में 3 बार ले और जब तक कंडीशन ठीक न हो आप इसे 5 दिन तक लेते रहें। निर्देश:- डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें
[2] 2. Ferrum Phos 6X :— अगर आपकी परेशानी 1st स्टेज वाली आगे बढ़ रही हो 2nd स्टेज पर पहुँच गयी हो आपको छींके के साथ साथ अब सरदर्द भी होने लग गया हो। बदन दर्द के साथ साथ बुख़ार भी चढ़ रहा हो तो इस कंडीशन में आपको Ferrum Phos 6X 30ch Potency में लेना हैं
ख़ुराक :- इसकी 4 टेबलेट लेनी है 1 चौथाई गुनगुना पानी में उसमें 4 टेबलेट डाले गुनगुना पानी में फ़िर पीना शुरू करें इसे 4 बार ले सुबह, दोपहर, शाम, रात जब तक परिस्तिथि क़ाबू में न आए इसे 5 दिन तक लेते रहें आपकी परेशानी ठीक हो जाएगी। निर्देश :- डॉक्टरी परामर्श अवश्य ले
[3] 3. Arsenicum Album 30 Ch :— well known medicine अग़र आपका जुक़ाम पक गया हैं मतलब बहुत क्रोनिक (Chronic) होने लगा हैं। लंबे समय से बना हुआ हैं आपका जो जुक़ाम हैं वो बहुत पानी पानी हो रहा हैं और वो आपके स्किन को छील रहा हैं। आपको बुख़ार लग रहा हो बदनदर्द हो रहा हो ज़्यादा उलझन लग रहा हो Restlessness लग रहा हो साथ ही जो कफ़ हो वो बहुत ही सूखा सूखा सा हो। रात में आपको बहुत ज़्यादा परेशानी बढ़ रही हो और अग़र रात में बैचेनी महसूस हो तो आप Arsenicum Album 30 Ch Potency में यूज़ करें।
ख़ुराक :- 2 बूंद दिन में 4 बार जब आपकी परेशानी खत्म हो जाये तब आप इसका प्रयोग बंद कर दें। निर्देश :- डॉक्टरी परामर्श अवश्य ले
[4] 4. Eupatorium 30 Ch :— यह दवाई कफ़ और बुख़ार में बहुत अच्छा काम करती हैं। अग़र आपको खाँसी के साथ तेज़ बुख़ार हो अग़र आपको ऐसा लग रहा हो जैसे खाँसी के साथ साथ आपका गला छिल रहा हो गले में दर्द हो आवाज़ भारी हो जाये। खाँसी के साथ साथ आपको ऐसा लग रहा हो जैसे फेफड़ों में जकड़न सी हो रही हो Restlessness महसूस हो रही हो इस परिस्तिथि में आप Eupatorium 30 Ch Potency में यूज़ करें।
ख़ुराक :- 2 बूंद दिन में 4 बार जब आपकी परेशानी ख़त्म हो जाये तब इसका उपयोग बंद कर दें। Symptoms कम होने पर दिन में 3 बार यूज़ करें। निर्देश :- डॉक्टरी परामर्श जरूर लें।
[5] 5. Antim Tart 30 Ch :— यह दवा कफ़ के लिए रामबाण हैं अग़र आपको ऐसा लग रहा हैं जैसे छाती में बलग़म पकड़ी हुई हैं लेकिन निकल नहीं रहा हैं। जब आप खाँस रहें हैं तो बहुत थोड़ा सा बलग़म निकल रहा हैं। उस कंडीशन में इसका प्रयोग करें अग़र आपको बहुत ज़्यादा Breathlessness एहसास हो रहा हो।
ख़ुराक :- 2 बूंद दिन में 3 बार 5–7 दिनों के लिए निर्देश :- डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें
तो दोस्तों ये 5 ऐसी दवाइयां हैं जो आपको जुक़ाम, खाँसी, बलग़म, बुख़ार और अन्य चीजों में लाभप्रद हैं।
अग़र आप 10 साल से कम उम्र के बच्चों को ये दवाइयां दे रहें है तो दिन में एक बार दें। और अग़र बहुत छोटा बच्चा हैं तो आप उसे एक चम्मच पानी में डालकर पिलाये।
तो दोस्तों इस दवाई को अपने पास रखें स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें।
आशा करता हूँ यह लेख आपको पसंद आयेगा।